Success story: CS की पढ़ाई छोड़ शुरू किया थिएटर, आज जाने-माने यूट्यूबर हैं ओजस मेंदीरत्ता

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 May, 2024 05:45 PM

success story of youtuber ojas mendiratta

ओजस मेंदीरत्ता, जो अपने कॉमेडी वीडियो से "गुलाटी" के नाम से लोकप्रिय हैं, ओजस आज एक फेमस कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं. अपनी सीएस की तैयारी के बीच में ही एक्टिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें थिएटर और बाद में यूट्यूब पर ले गया, जहां उन्होंने अपनी...

नई दिल्ली। आपने अक्सर सुना होगा की मेहनत और किसी काम को लगन से करने से उस काम को हासिल किया जा सकता है, हमें आये दिन इसी तरह के उदाहरण भी देखने को मिलते रहते है. ऐसे ही एक और पर्सनालिटी की हम आज बात कर रहे है जिनका नाम है ओजस मेंदीरत्ता, जो अपने कॉमेडी वीडियो से "गुलाटी" के नाम से लोकप्रिय हैं, ओजस आज एक फेमस कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं. अपनी सीएस की तैयारी के बीच में ही एक्टिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें थिएटर और बाद में यूट्यूब पर ले गया, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग का अच्छा टैलेंट दिखाया और आज एक सफल यूटूबर बन कर उभरे है. 


ओजस मेंदीरत्ता (Ojas Mendiratta) के बारे में
ओजस मेंदीरत्ता (Ojas Mendiratta) का जन्म 04 सितंबर 1996 को नई दिल्ली में हुआ। ओजस मेंदीरत्ता की मां सुमन मेंदीरत्ता और पिता ललित मेंदीरत्ता हैं। ओजस ने नियो कॉन्वेंट स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बी.कॉम ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। कंपनी सचिव (सीएस) की पढ़ाई के बीच में ही एक्टिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें थिएटर और बाद में यूट्यूब पर ले गया, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग का अच्छा टैलेंट दिखाया और सीएस को बीच में ही अलविदा कह दिया. आपको बता दें ओजस के आज यूट्यूब पर 8 लाख सब्सक्राइबर्स है और जल्दी ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पुरे हो जाएंगे। इसके अलावा ओजस के फेसबुक पेज पर 3 लाख 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है वहीं इंस्टाग्राम पर 35 हजार से ज्यादा का फेनबेस है.


मध्यमवर्गीय परिवार से फेमस यूट्यूबर बनने का सफर
आपको बता दें ओजस के लिए ये यूट्यूब के लाखो सब्सक्राइबर्स तक का सफर इतना आसान भी नहीं था. एक माध्यम सामान्य परिवार में बड़े  होने के कारण उन्हें फुल टाइम यूट्यूब की दुनिया को चूस करना काफी प्रोब्लेमैटिक रहा था. उन्होंने सीएस की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपनी एक्टिंग को दुनिया के सामने लाने का निश्चय किया. उन्होंने यूट्यूब को अपना माध्यम चुना। शुरुआत में वीडियोज पर बहुत कम व्यूज आते थे जिसकी वजह से उन्हें काफी निराशा हाथ लगी लेकिन उनका कंटेंट धीरे धीरे उनकी ऑडियंस को पसंद आने लगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से ओजस बताते है कि उन्हें इस सफर में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा परन्तु उनके परिवार का पूरा साथ होने के  कारन उन्होंने अपना काम जारी रखा. ओजस की मां, भाई गौरव मेंदीरत्ता और मंगेतर सिमरन उनके सबसे बड़े समर्थक रहे. अपने पिता के आदर्शो से प्रेरित होकर ओजस का लक्ष्य अपने सब्सक्राइबर्स के साथ दिल से जुड़ा रहने का है। ओजस को अचीवमेंट के तौर पर "यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन" मिल चुका है. 

 

यूट्यूबर के अलावा समाज सेवक भी
मनोरंजन वीडियोस के अलावा ओजस एक सामाजिक-धार्मिक संगठन में एक स्वयंसेवक भी है जो एक स्प्रिचुअल टीचर के गाइडेंस में सभी धर्मों के मूल में पाए जाने वाले मौलिक आध्यात्मिक विश्वासों द्वारा निर्देशित होता है। यह पंजाब के ब्यास जिले में स्थित है। कोविड-19 में उन्हें सेवा करने का अवसर मिला और उन्होंने छतरपुर के भाटी माइंस में दिल्ली का सबसे बड़ा क्वारंटाइन सेंटर बनाया और ऐसे कई काम हैं जो वे इस संगठन के तहत आए दिन करते हैं। इसके अलावा ओजस का मानना है कि वीडियो कंटेंट के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना और मासिक धर्म, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे विषयों पर लोगों को नॉलेज देना भी एक प्रकार का सामाजिक कार्य है जो वह नियमित रूप से अपने वीडियो में कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!