यूपी के चिकित्सालय में तैनात कार्मिक होंगे प्रशिक्षित,मरीज़ों को मिलेगी बड़ी राहत

Edited By Varsha Yadav, Updated: 20 Sep, 2025 12:52 PM

personnel deployed in up hospitals will be trained

सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना, जिसमें उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं सुलभ करायी जानी है

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना, जिसमें उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं सुलभ करायी जानी है, को साकार करने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के पर्यवेक्षण में 75 जनपदों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी०एच०सी०) के चिकित्सा अधीक्षक/लैब टैक्नीशियनों/कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का शुभारम्भ आज दिनांक 15.09.2025 से किया गया है। मेसर्स पी०ओ०सी०टी० सर्विसेज के एन०जी०ओ० पी०क्यू०एस०डी०एफ० के द्वारा सी०एस०आर० फण्ड से चिकित्सा अधीक्षक/लैब टैक्नीशियनों / कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। चिकित्सालयों में तैनात मानव संसाधन के प्रशिक्षित हो जाने के पश्चात् प्रत्येक मरीज का आभा आधारित पंजीकरण होगा एवं उनका डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार होने के साथ-साथ सभी को कम्प्यूटराइज्ड पैथालॉजी रिपोर्ट उनके मोबाइल पर वाट्सअप/एस०एम०एस० के माध्यम से प्राप्त होगी।

यूपी के 75 जिलो में चलेगा ट्रेनिंग अभियान 

यूपी सरकार ने अपने अस्पतालों में मरीजों के लिए सुविधा शुरू की थी जिसमे किसी को टेस्ट रिपोर्ट पाने के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें ऑनलाइन ही हासिल किया जा सकेगा।

क्या कहना है ट्रेनिंग देने वाली कंपनी का 

यूपी के 75 जिलो के सभी अस्पतालों में ट्रेनिंग देने वाली पीओसिटी के चैयरमैन का कहना है कि गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में लैब टेस्ट की रिपोर्ट एसएमएस के जरिए मोबाइल पर मुहैया कराने की फैसिलिटी से बहुत से मरीजों और उनके परिजनों को मदद मिली है और उन्हें अस्पताल में आकर लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है।इसी कड़ी में अब पीओसिटी ने उत्तर प्रदेश के तमाम चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत देने के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन आज से शुरू किया गया है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक महीने तक चलेगा।
 यूपी के अलग-अलग मंडलों में अलग-अलग जिलों में अनुभवी ट्रेनेर इस  ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिये सही ट्रेनिंग देंगे  जिससे मरीजों को सही समय पर सही जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!