Edited By Shubham Anand, Updated: 08 Dec, 2025 06:22 PM

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते मॉल में अपने नए और भव्य शो-रूम का उद्घाटन किया है। नए स्टोर में ग्राहकों को प्रीमियम गोल्ड, डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी का विस्तृत कलेक्शन मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर गोल्ड, जेमस्टोन और अनकट...
चंडीगढ़: देश-विदेश में ज्वेलरी उद्योग का प्रमुख नाम मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अब चंडीगढ़ में अपने विस्तार की एक और अहम कड़ी जोड़ते हुए नेक्सस एलांते मॉल में अपने नए और भव्य शो-रूम की शुरुआत कर चुका है। नए स्टोर के खुलने से ट्राइसिटी के ग्राहकों को प्रीमियम और विस्तृत ज्वेलरी कलेक्शन का और बड़ा विकल्प मिलेगा। ब्रांड ने उद्घाटन के साथ विशेष ऑफर की घोषणा भी की है, जो 18 जनवरी 2026 तक मान्य रहेगा।
स्पेशल ऑफर
गोल्ड, जेमस्टोन और अनकट ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 30% तक की छूट
डायमंड वैल्यू पर 30% तक की छूट
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स आज 14 देशों में 410 से अधिक शोरूम्स के साथ विश्व-स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। कंपनी का कहना है कि चंडीगढ़ में यह विस्तार ब्रांड की मजबूत उपस्थिति और बढ़ती ग्राहक मांग का प्रमाण है, और ट्राइसिटी मार्केट में प्रीमियम ज्वेलरी सेगमेंट को नई दिशा देगा।