Edited By kahkasha, Updated: 01 Aug, 2025 01:12 PM

आजकल के जमाने में, जब अच्छी पढ़ाई और शानदार डिग्री होने के बावजूद युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं..
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजकल के जमाने में, जब अच्छी पढ़ाई और शानदार डिग्री होने के बावजूद युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं, ऐसे में पश्चिम बंगाल के जॉयदीप दत्ता की कहानी और उनका बनाया हुआ नया डिजिटल बिजनेस प्लानर 'The Smart Shift: Business Strategy for the Intelligent Era' युवाओं के लिए एक नई उम्मीद बनकर आया है। ये प्लानर सिर्फ किताबी बातें नहीं बताता, बल्कि जॉयदीप के अपने तजुर्बे और कामयाबी का निचोड़ है, जो इसे बहुत काम का बनाता है।
बेरोजगारी से अपनी कंपनी खड़ी करने का सफर
Joydeep Dutta ने BCA (2011) और MCA (2014) जैसी बड़ी डिग्रियां तो ले लीं, पर जब नौकरी ढूंढने निकले तो असली दिक्कत सामने आई। ये वो समय था जब 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'पकौड़े' वाला बयान बहुत चर्चा में था। जॉयदीप के लिए ये बयान एक अजीब चुनौती और साथ ही एक प्रेरणा भी बन गया। उन्होंने ठान लिया कि नौकरी मांगने की बजाय, अब वो खुद नौकरी देने वाले बनेंगे।
बिजनेस की शुरुआत और फिर मुश्किलों का दौर
इसी सोच के साथ 2019 में जॉयदीप ने अपनी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Affnosys India शुरू की। उनका बिजनेस शुरुआत में बढ़िया चल रहा था, पर कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने सब कुछ बिगाड़ दिया। पर Joydeep ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने *आत्मनिर्भर भारत और स्किल इंडिया मिशन* जैसी सरकारी योजनाओं से प्रेरणा ली और खुद को डिजिटल हुनर और ई-कॉमर्स में माहिर बनाने में जुट गए।
आज जॉयदीप की कंपनी करोड़ों का टर्नओवर कर रही है। वो ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, इन्फ्लुएंसर मैनेजमेंट और ई-कॉमर्स मार्केटिंग जैसी नई-नई सेवाएं दे रहे हैं। जॉयदीप ने अपने खुद के संघर्षों और सफलताओं से एक बड़ी बात सीखी। *अगर किसी को नौकरी नहीं मिल रही, तो उसे खुद का काम शुरू करने की ट्रेनिंग मिलनी चाहिए।* इसी सोच के साथ उन्होंने "The Smart Shift: Business Strategy for the Intelligent Era" नाम का एक डिजिटल बिजनेस प्लानर बनाया है।
अपने तजुर्बे पर आधारित: ये प्लानर सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देता।
आसान और सीधी भाषा: डिजिटल मार्केटिंग और बिजनेस की मुश्किल बातों को इतनी आसान भाषा में समझाया गया है कि कोई भी, खासकर छोटे शहरों के युवा और जो पहली बार बिज़नेस शुरू कर रहे हैं, इसे आसानी से समझकर इस्तेमाल कर सकें।
प्रैक्टिकल तरीका: ये प्लानर स्टेप-बाय-स्टेप बताता है कि एक डिजिटल बिजनेस कैसे शुरू करें, उसे कैसे आगे बढ़ाएं।
आत्मनिर्भरता पर ज़ोर: 'The Smart Shift' का खास मकसद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। ये उन्हें नौकरी ढूंढने की बजाय खुद नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित करता है।Joydeep Dutta की कहानी और उनका 'The Smart Shift' प्लानर हर उस युवा के लिए एक बड़ा सबक है जो सिर्फ नौकरी की तलाश में है। ये सिखाता है कि अगर आप में लगन, मेहनत और सही दिशा में काम करने का दम है, तो कोई भी अपनी किस्मत खुद बना सकता है।