सम्मान का रक्षा सूत्र: राज्यपाल ने यूपी के मेडिसिन मैन राजेश सिंह दयाल को बांधा पवित्र धागा

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 12 Aug, 2025 03:36 PM

governor ties sacred thread to up s medicine man rajesh singh dayal

राजभवन में सौहार्द, आनंद और समावेशिता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजभवन में सौहार्द, आनंद और समावेशिता का अद्भुत संगम देखने को मिला। नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह दयाल ने माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल के साथ सैकड़ों दृष्टिबाधित बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजभवन में दृष्टिबाधित बच्चों के भव्य स्वागत से हुई, जहाँ राजेश सिंह दयाल ने स्वयं बच्चों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाया और उनकी देखभाल की। समारोह का शुभारंभ तब हुआ जब माननीय राज्यपाल ने राजेश सिंह दयाल को पवित्र रक्षा धागा बाँधा, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

इसके पश्चात माननीय राज्यपाल ने एक-एक करके सभी दृष्टिबाधित बच्चों को प्रेमपूर्वक रक्षा सूत्र बाँधा और उन्हें मिठाई खिलाई। यह क्षण बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि स्वयं राजेश सिंह दयाल के लिए भी गर्व और आनंद से भरा हुआ था, जिन्होंने इन बच्चों को जीवन में एक बार मिलने वाला यह अवसर प्रदान किया कि वे सीधे राज्यपाल से मिल सकें और उनके साथ त्योहार मना सकें।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने अपनी आत्मकथा “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” की हस्ताक्षरित प्रति राजेश सिंह दयाल को भेंट की। उन्होंने दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग बच्चों के प्रति उनके अथक प्रयासों और निस्वार्थ सेवा की सराहना की। साथ ही उन्होंने 1.5 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए उन्हें “यूपी के मेडिसिन मैन” की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।

यह अवसर केवल एक त्योहार का उत्सव नहीं था, बल्कि यह करुणा, सेवा और समावेशिता के उस धागे का प्रतीक था जो समाज को सच्चे अर्थों में एक सूत्र में बाँधता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!