बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाथी महादेवी को अनंत अंबानी के राधे कृष्ण ट्रस्ट द्वारा संचालित सेंचुरी में भेजने की दी मंजूरी

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 17 Jul, 2025 05:49 PM

bombay high court allows mahadevi to be sent to anant ambani trust

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोल्हापुर में रह रही बीमार हाथी महादेवी को गुजरात के जामनगर में स्थित राधे कृष्ण एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोल्हापुर में रह रही बीमार हाथी महादेवी को गुजरात के जामनगर में स्थित राधे कृष्ण एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है। यह ट्रस्ट अनंत अंबानी की वंतारा पहल द्वारा समर्थित है और हाथियों की विशेष देखभाल के लिए जाना जाता है।

कोर्ट के समक्ष पेश रिपोर्टों में बताया गया कि महादेवी गंभीर चोटों से पीड़ित है और उसे एक बेहतर माहौल की जरूरत है जहां वह ठीक हो सके। अदालत ने माना कि जामनगर स्थित यह सेंटर हाथियों की देखभाल के लिए बना है और महादेवी की सेहत के लिए यही सबसे उपयुक्त स्थान है।

अपने फैसले में कोर्ट ने कहा, _“हमने हाथी के जीवन और उसके गुणवत्तापूर्ण जीवन के अधिकार को मनुष्यों द्वारा उसके उपयोग के अधिकार से ऊपर रखा है।”_ अदालत ने ‘पैरेन्स पैट्री’ सिद्धांत का हवाला देते हुए महादेवी जैसे _'मौन और असहाय_ ' प्राणियों के अधिकारों की रक्षा की बात कही।

यह फैसला जानवरों की भावनात्मक और शारीरिक ज़रूरतों को समझने की दिशा में एक संवेदनशील कदम माना जा रहा है। उम्मीद है कि जामनगर के इस सेंटर में महादेवी को बेहतर इलाज, शांत वातावरण और एक सम्मानजनक जीवन मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!